दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gangster Neeraj Bawana: गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 6 लाख की फिरौती, 3 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी के जापानी पार्क ग्राउंड के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने गैंगस्टर नीरज बवानिया की फोटो एक ऑनलाइन एप पर लगाकर एक फैक्ट्री मालिक से लाखों की फिरौती मांगी है.

बिजनेसमैन से मांगी 6 लाख की फिरौती
बिजनेसमैन से मांगी 6 लाख की फिरौती

By

Published : Jul 19, 2023, 7:36 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली मेंकुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में एक नाबालिग सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन आरोपियों ने बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में नीरज बवानिया के नाम पर एक फैक्ट्री मालिक से 6 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है. फिलहाल बवाना थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

फैक्ट्री मालिक ने पूरे मामले की शिकायत बवाना थाना पुलिस से की थी. पुलिस ने मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए बुधवार सुबह फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को रोहिणी के जापानी पार्क ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक मोटरसाइकिल व कई फोन बरामद हुए हैं. साथ में इनके पास से कई चाकू भी बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान निशांत (20) और दीपक झा (20) के तौर पर हुई है. पुलिस ने कहा कि निशांत दिल्ली के राजीव नगर स्थित बेगमपुर क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी दीपक झा जहांगीरपुरी का है.

पप्पू गैंग के तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे:स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने हरियाणा के पप्पू गैंग के तीन शातिर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ मोटा, अंकित उर्फ माया और लोकेश के रूप में हुई है. इनके पास से 8 जिंदा कारतूस और सोफिस्टिकेटेड तीन पिस्टल बरामद हुआ है. अंकित दिल्ली के प्रशांत विहार में हुए दिनदहाड़े हथियार की नोक पर 54 लाख की लूट के मामले में वांटेड था. जबकि दूसरा बदमाश माया अलीपुर इलाके में 16 लाख रुपए की लूट के मामले में वांटेड है. इसके अलावा ये लोग पंजाब के मोहाली में दो भाइयों पर हुए जानलेवा हमला करने के मामले में भी पंजाब पुलिस की वांटेड लिस्ट में थे. इन्होंने ड्रग्स के बिजनेस को लेकर हुए विवाद में कई राउंड गोलियां चलाई थी और दोनों भाइयों की हत्या करने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: ठक-ठक गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:Delhi Police Recruitment: 9 लाख रुपए में बेचा कांस्टेबल का पद, बहाली बाद पैसा नहीं देने पर बिगड़ी बात, तब फूटा भंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details