नई दिल्ली:दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के बेड़े में गुरुवार को 500 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी. सुबह 10 बजे आईपी डिपो से उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी देंगे. यह सभी बसें दिल्ली के आईपी डिपो में लाकर खड़ी की गई हैं. डीटीसी के बेड़े में अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1402 हो जाएगी. दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां सबसे अधिक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं.
दिल्ली में पहले से 902 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. दिल्ली सरकार ने अगले डेढ़ साल में 1040 और इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना बनाई थी. इसके तहत 500 इलेक्ट्रिक बसें और खरीदी गई हैं. इन बसों के सड़कों पर उतरने से दिल्ली में कुल 1402 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी. केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 2025 तक दिल्ली में 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बस चलाने का है.
यह भी पढ़ेंः एम्स में आधुनिक तकनीक से अब और बेहतर इलाज, 7 परियोजनाओं का उद्घाटन