दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की सड़कों पर 500 और बसें चलेंगी, आज LG और CM दिखाएंगे हरी झंडी - दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें

500 New Electric Buses In Delhi: गुरुवार को DTC के बेड़े में 500 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएगी. LG और CM सुबह 10 बजे बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 11:44 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के बेड़े में गुरुवार को 500 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी. सुबह 10 बजे आईपी डिपो से उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी देंगे. यह सभी बसें दिल्ली के आईपी डिपो में लाकर खड़ी की गई हैं. डीटीसी के बेड़े में अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1402 हो जाएगी. दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां सबसे अधिक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं.

दिल्ली में पहले से 902 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. दिल्ली सरकार ने अगले डेढ़ साल में 1040 और इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना बनाई थी. इसके तहत 500 इलेक्ट्रिक बसें और खरीदी गई हैं. इन बसों के सड़कों पर उतरने से दिल्ली में कुल 1402 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी. केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 2025 तक दिल्ली में 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बस चलाने का है.

यह भी पढ़ेंः एम्स में आधुनिक तकनीक से अब और बेहतर इलाज, 7 परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रदूषण के रोकथाम में होगी कारगर: दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने से वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा. इसके साथ ही यात्रियों का सफर भी आसान होगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां पर सबसे अधिक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में किया जा रहा है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक बेसन के 10 डिपो हैं.

यह भी पढ़ेंः अमृत भारत के तहत 522 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलेपमेंट, स्थानीय संस्कृति और विरासत की दिखेगी झलक

दिल्ली में वर्तमान में डीटीसी के पास बसों का बेड़ा

सीएनजी : 3954
इलेक्ट्रिक: 902
क्लस्टर बसें : 2841

Last Updated : Dec 14, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details