नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार थाना पुलिस ने 4 आरोपियों और एक रिसीवर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल यहां वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बर्तन फैक्ट्री में चोरी की घटना हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपियों की पहचान दिनेश, सोनू, जोगेंद्र, हिमांशु और रिसीवर भरत शर्मा के रूप में हुई है. इनके पास से करीब 600 स्टील के बर्तन और अन्य सामान सहित एक कार और एक स्कूटी बरामद की गई है.
दरअसल रोहिणी इलाके के रहने वाले अशोक झा ने पुलिस को बताया था कि वे वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बर्तन बनाने की एक फैक्ट्री चलाते हैं. गुरुवार को उनकी फैक्ट्री से करीब 600 किलो स्टील के बर्तन, एलईडी और कुछ अन्य सामान चोरी हुआ था. इसपर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर एसएचओ अजय नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ फैक्ट्री कर्मचारियों से भी पूछताछ की. साथ ही टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले.
इसके बाद पुलिस को कई जगहों से जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की और वहां से जोगेंद्र, दिनेश, सोनू, हिमांशु व भरत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 450 किलो स्टील के बर्तन और डेढ़ सौ किलो के अन्य सामान बरामद किए. पुलिस ने इनके पास से चोरी का अन्य सामान भी बरामद कर वारदात में इस्तेमाल की गई कार और स्कूटी भी जब्त कर ली.