नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर में शुक्रवार को हुई हिंसा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें वह व्यक्ति भी शामिल है, जिसने स्थानीय लोगों और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प के दौरान बीच बचाव कर रहे अलीपुर एसएचओ पर तलवार से हमला किया था. पुलिस ने इस बाबत IPC की धारा 307 ,147, 148, 353 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
शुक्रवार करीब 1:30 बजे के आसपास दिल्ली के सिंधुु बॉर्डर पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, लगभग 200 स्थानीय ग्रामीण GBT मेमोरियल के पास सिंघू बॉर्डर पर पहुंचे थे. ये लोग अलीपुर रेड लाइट के आसपास KMSC गुट के नेताओं से मिलने के लिए गए थे. स्थानीय लोगों की मांग थी कि पिछले 2 महीने से लगातार सिंघु बॉर्डर के मुख्य सड़क जाम होने के चलते यहां लोगों को भारी नुकसान होना पड़ा है, बावजूद इसके यहां के लोग किसान आंदोलन के नाम पर अब तक सहायता कर रहे थे लेकिन अब वो समस्याओं का सामना नहीं कर सकते.
SHO पर तलवार से हमला