नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक 3 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. दरअसल, स्वरूप नगर इलाके की एक गली से ई-रिक्शा (e-rickshaw) गुजर रही थी. तभी खेलती हुई दो बच्चियां सड़क पर आ गई. दोनों को बचाने के दौरान रिक्शा अनियंत्रित होकर पास में बैठी 3 साल की मासूम के ऊपर गिर गई. जिससे उसकी गर्दन में गंभीर चोट लगी आनन-फानन में उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दिल्ली में दर्दनाक हादसा, ई-रिक्शा के नीचे आकर 3 साल की मासूम की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार रात एक मासूम बच्ची के उपर ई-रिक्शा पलट गई. हादसे में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. आस्पताल पहुंचने तक बच्ची की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. 3 Year Old Crushed To Death By E Rickshaw, Crushed To Death By E Rickshaw In SWAROOP NAGAR,
Published : Nov 18, 2023, 11:00 AM IST
|Updated : Nov 18, 2023, 11:58 AM IST
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. ई रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर रिक्शा को जब्त कर थाने ले आई. घटना के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि, " ई रिक्शा की स्पीड तेज थी उसी दौरान गली में दो बच्चियां खेल रही थी. चालक ने रिक्शे को रोकने का प्रयास किया लेकिन स्पीड ज्यादा होने की वजह से ई-रिक्शा वहीं पर पलट गई. और तीन साल की बच्ची उसके नीचे दब गई. हादसे के वक्त उसकी मां भी पास में खड़ी थी. जब तक कुछ समझ पाती उसकी बच्ची की मौत हो चूकी थी
- यह भी पढ़ें-Delhi Accident: प्राइवेट स्कूल बस ने सेंट्रल स्कूल की वैन में मारी टक्कर, 17 स्कूली बच्चों समेत 19 लोग घायल
बच्ची के पिता लेबर का काम कर अपना परिवार पालते हैं. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. फिलहाल स्वरूप नगर थाना पुलिस ने रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है और बच्ची की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.