दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2 Year Old Child Died: नाले में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, परिवार में छाया मातम

दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके में दो वर्षीय बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई. बताया गया कि बच्चा खेलते खेलते नाले में जा गिरा, जिसे घंटे बाद बाद नाले में देखा गया.

2 year old child died after falling in drain
2 year old child died after falling in drain

By

Published : May 21, 2023, 1:47 PM IST

Updated : May 21, 2023, 3:00 PM IST

मृतक की मां

नई दिल्ली:राजधानी में सरकारी विभागों की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है. पहले भी सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते खुले नाले में गिरकर लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के कादी विहार कॉलोनी से सामने आया, जहां शनिवार देर रात दो वर्षीय मासूम बच्चा खुले नाले में गिर गया. कई घंटे बाद उसका शव नाले में देखा गया, जिसके बाद उसे नाले से निकाला गया. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.

दरअसल कादी विहार कॉलोनी में फ्लड डिपार्टमेंट का नाला पड़ता है जो बनने के बाद से ही खुला हुआ है. इस नाले के दोनों तरफ कोई बाउंड्री नहीं बनाई गई है, जिसकी वजह से यहां कई हादसे भी हो चुके हैं. शनिवार देर रात मोहम्मद शाहिद नाक का बच्चा, खेलता हुआ अपने घर के निकला और घर के सामने खुले नाले में गिर गया. काफी देर तक उसके घर न आने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, जिसके दौरान उसे नाले में देखा गया. आसपास के लोगों ने उसे नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें-Boy Drowned in Yamuna: यमुना नदी में डूबा 12 वर्षीय लड़का, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसके बाद बच्चे के घर में मातम छा गया. फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे इस मौत के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसके लिए पहले भी कई लोग आवाज उठा चुके हैं कि रिहायशी मकानों के पास बना हुआ नाला लगातार हादसों को दावत दे रहा है. हालांकि उनकी बातों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-करंट लगने से लाइनमैन की हुई मौत, ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को किया जाम

Last Updated : May 21, 2023, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details