नई दिल्ली:राजधानी में सरकारी विभागों की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है. पहले भी सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते खुले नाले में गिरकर लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के कादी विहार कॉलोनी से सामने आया, जहां शनिवार देर रात दो वर्षीय मासूम बच्चा खुले नाले में गिर गया. कई घंटे बाद उसका शव नाले में देखा गया, जिसके बाद उसे नाले से निकाला गया. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
दरअसल कादी विहार कॉलोनी में फ्लड डिपार्टमेंट का नाला पड़ता है जो बनने के बाद से ही खुला हुआ है. इस नाले के दोनों तरफ कोई बाउंड्री नहीं बनाई गई है, जिसकी वजह से यहां कई हादसे भी हो चुके हैं. शनिवार देर रात मोहम्मद शाहिद नाक का बच्चा, खेलता हुआ अपने घर के निकला और घर के सामने खुले नाले में गिर गया. काफी देर तक उसके घर न आने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, जिसके दौरान उसे नाले में देखा गया. आसपास के लोगों ने उसे नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.