नई दिल्ली:राजधानी के किराड़ी इलाके के भाग्य विहार में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन मजदूरों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
लोगों के मुताबिक ये मजदूर बिना सेफ्टी नियमों का पालन किए हुए सेप्टिक टैंक में उतरे थे. वहीं सेप्टिक टैंक में नशीली गैस की वजह से ये बेहोश हो गए. लोगों ने बताया कि एक मजदूर नीचे उतरा तो वो बेहोश हो गया फिर दूसरा मजदूर उसे निकालने गया और वो भी बेहोश गया. इस तरह टैंक के अंदर पांच मजदूर उतरे. जिसमें से दो की दम घुटने से मौत हो गई लेकिन समय रहते 3 मजदूरों को निकाल लिया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें फिलहाल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
2 मजदूरों की हुई मौत