नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना लगतार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला दिल्ली केनरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके से सामने आया है. यहां बवाना क्लस्टर के अंतर्गत 17 साल के नाबालिक लड़के की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. डॉक्टरों का कहना है कि यदि 1 घंटे पहले घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. आज शुक्रवार सुबह हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में कर रही है.
बचाने की बजाय तमाशबीन बने रहे लोग:मृतक के भाई का कहना है कि जैसे ही यह बात उसको मालूम हुई वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई की मदद के लिए गुहार लगाने लगा. लेकिन वहां पर खड़े ऑटो चालकों, राहगीरों किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. डॉक्टरों ने कहा कि यदि 1 घंटे पहले उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं हमलावर कौन थे उसकी पहचान साफ हो गया है.