दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टैक्स जमा करने के लिए रविवार को भी खुलेगा RTO विभाग - Tax collection

देश और प्रदेश का राजस्व बढ़ाने के लिए नोएडा के सेक्टर 33 स्थित RTO विभाग रविवार यानि 17 मार्च को भी खुलेगा.

टैक्स जमा करने के लिए रविवार को भी खुलेगा RTO

By

Published : Mar 16, 2019, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देश और प्रदेश का राजस्व बढ़ाने के लिए नोएडा के सेक्टर 33 स्थित RTO विभाग रविवार यानि 17 मार्च को भी खुलेगा. जो लोग कार्य दिवस में टैक्स जमा कराने नहीं आ सकते वो छुट्टी वाले दिन आकर टैक्स जमा करा सकते हैं.

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए RTO प्रशासन एके पांडे ने बताया कि कार्य दिवस के दिन किन्ही कारणों से वाहनों का टैक्स जिन लोगों द्वारा नहीं जमा किया गया है वो रविवार को आकर अपना टैक्स जमा कर सकता है.

टैक्स जमा करने के लिए रविवार को भी खुलेगा RTO

होगी राजस्व में वृद्धि
उन्होंने यह भी बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि मार्च माह वित्तीय वर्ष का होने के चलते रविवार को भी अगर टैक्स जमा कराए गया तो विभाग और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी.

सुबह 10 से 05 बजे तक खुलेगा कार्यालय
RTO विभाग द्वारा रविवार को भी कार्यालय खोले जाने से विभाग को कितने राजस्व की प्राप्ति होगी यह रविवार को ही पता चलेगा. कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अन्य कार्य दिवस की तरह खुलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details