नोएडा सेक्टर-20 थाना के चौकी इंचार्ज हरी राज सिंह बिसरख थाना क्षेत्र में दबिश देने गए हुए थे. इसी दौरान उनकी कार विसरख क्षेत्र के ही तिगड़ी को चक्कर के पास हादसे का शिकार हो गई. सड़क हादसा में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हरि राज सिंह करीब 50 वर्ष के थे.
दबिश में गए थे चौकी इंचार्ज, सड़क दुर्घटना में हो गई मौत - चौकी इंचार्ज हरी राज सिंह
नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टा चौकी इंचार्ज की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हरी राज सिंह थाना से किसी दबिश में गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार टकराई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
राजकीय सम्मान के साथ सलामी
राजकीय सम्मान के साथ सलामी
चौकी इंचार्ज की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर जिले के सभी आला अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंचे. परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. बताया जा रहा है कि राजकीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन में हरि राज सिंह को सलामी दी जाएगी.