पांच फरवरी को ग्रेटर नोएडा में एक रेस्टोरेंट पर हुई नीरज ठेकेदार की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जबकि एक आरोपी अपनी जमानत तुड़वा कर जेल चला गया है. डस्टर कार लूट में शामिल अंकित अभी फरार है. इनके कब्जे से दो डस्टर कार, 2 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
हत्या की पूरी कहानी
पुलिस ने नीरज हत्याकांड में सोनू और सुबोध भाटी को गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि दो परिवार के बच्चो के बीच लड़ाई बड़ों की आन की लड़ाई बन गई थी, कुछ दिनों पहले अवधेश के बेटे और अभियुक्त सुबोध भाटी के भाई की आपस में लड़ाई हो गई थी. दोनों एक ही कालेज में 11वीं के छात्र हैं. उस झगड़े के बाद अवधेश ने सुबोध के घर जाकर धमकाया था.
गलतफहमी में मारा गया नीरज
उसके बाद सुबोध भाटी ने अवधेश की हत्या का प्लान बनाया, प्लान को अंजाम देने के लिए 3 फरवरी को एक डस्टर गाड़ी 4 लोगों ने मिलकर छीनी, इस गाड़ी का इस्तेमाल 5 तारीख को अवधेश की हत्या के लिए किया जाना था. सुबोध भाटी अवधेश को नहीं पहचानता था. उसके पास अवधेश की सिर्फ एक फोटो थी. सुबोध अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अवधेश की हत्या करने पहुंच गया. बदकिस्मती से एवरग्रीन स्वीट्स के पास नीरज नाम का व्यक्ति खड़ा था, उसकी शक्ल फोटो से काफी मेल खा रही थी बस, इसी गफलत में नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई.