दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नीरज हत्याकांड: निशाना था कोई और फोटो से मिली शक्ल तो मार डाला

नोएडा के नीरज हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दो परिवारों के बच्चों की लड़ाई बड़ों की आन की लड़ाई बन गई, गिरफ्तार सुबोध भाटी ने बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या करनी थी उसकी फोटो से नीरज की शक्ल मिली तो उसे गोली से उड़ा दिया

नीरज हत्याकांड पर पुलिस का बड़ा खुलासा

By

Published : Feb 20, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Feb 20, 2019, 9:39 PM IST

पांच फरवरी को ग्रेटर नोएडा में एक रेस्टोरेंट पर हुई नीरज ठेकेदार की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जबकि एक आरोपी अपनी जमानत तुड़वा कर जेल चला गया है. डस्टर कार लूट में शामिल अंकित अभी फरार है. इनके कब्जे से दो डस्टर कार, 2 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

नीरज हत्याकांड पर पुलिस का बड़ा खुलासा

हत्या की पूरी कहानी
पुलिस ने नीरज हत्याकांड में सोनू और सुबोध भाटी को गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि दो परिवार के बच्चो के बीच लड़ाई बड़ों की आन की लड़ाई बन गई थी, कुछ दिनों पहले अवधेश के बेटे और अभियुक्त सुबोध भाटी के भाई की आपस में लड़ाई हो गई थी. दोनों एक ही कालेज में 11वीं के छात्र हैं. उस झगड़े के बाद अवधेश ने सुबोध के घर जाकर धमकाया था.

गलतफहमी में मारा गया नीरज
उसके बाद सुबोध भाटी ने अवधेश की हत्या का प्लान बनाया, प्लान को अंजाम देने के लिए 3 फरवरी को एक डस्टर गाड़ी 4 लोगों ने मिलकर छीनी, इस गाड़ी का इस्तेमाल 5 तारीख को अवधेश की हत्या के लिए किया जाना था. सुबोध भाटी अवधेश को नहीं पहचानता था. उसके पास अवधेश की सिर्फ एक फोटो थी. सुबोध अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अवधेश की हत्या करने पहुंच गया. बदकिस्मती से एवरग्रीन स्वीट्स के पास नीरज नाम का व्यक्ति खड़ा था, उसकी शक्ल फोटो से काफी मेल खा रही थी बस, इसी गफलत में नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. उसके आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कासना थाने के अध्यक्ष रामफल सिंह और स्टार-2 के प्रभारी यतेंद्र कुमार को लगाया गया. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू उर्फ राहुल यादव और सुबोध भाटी को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सूरजपुर थाना क्षेत्र के जुनपत निवासी अनित उर्फ तोता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसएसपी ने बताया कि डस्टर कार लूट में शामिल अंकित जो दूजाना गैंग का शार्प शूटर है अभी फरार है पकड़े गए सभी आरोपी अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, इनके कब्जे से दो डस्टर कार, 2 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. ये लोग शातिर किस्म के बदमाश हैं और इनका काफी पुराना और लंबा आपराधिक इतिहास है.

Last Updated : Feb 20, 2019, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details