दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में कई सौगातें देने आ रहे हैं PM मोदी, क्या क्या है खास- जानें इस खबर के अंदर - undefined

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को ग्रेटर नोएडा में इंस्टीट्यूट आफ आर्कियोलॉजी और ब्ल्यू लाइन मेट्रो विस्तार का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा बुलंदशहर के खुर्जा के निकट अरनिया में 1320 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे. उद्घाटन और शिलान्यास के बाद वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी मौजूद रहेंगे.

ब्लू लाइन मेट्रो का विस्तार करने आ रहे हैं PM मोदी

By

Published : Mar 9, 2019, 1:08 AM IST


नई दिल्ली/नोएडा: पीएम के दौरे की तैयारियों में प्रशासन का पूरा अमला जुट गया है. अफसरों का मानना है कि शुक्रवार की रात तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. प्रधानमंत्री शनिवार को नॉलेज पार्क-दो स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट आफ का उद्घाटन करेंगे. नॉलेज पार्क दो स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी सेंटर 25 एकड़ भूमि पर बनाया गया है. इस परियोजना पर लगभग 290 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसमें संग्राहलय के अलावा 1000 सिटिंग की क्षमता वाला आडिटोरियम भी है.

ब्लू लाइन मेट्रो का विस्तार करने आ रहे हैं PM मोदी

कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी, एसएसपी ने बैठक की है. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा में एक हजार पुलिस, पैरामिलिट्री, एसपीजी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड का दस्ता भी मौजूद रहेगा महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा. दूसरे जनपद के पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी रहेगी. इंस्टीट्यूट के मुख्य द्वार पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात रहेगी. कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details