दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिलाओं को जल्द मिलेगी पिंक बसें, ये होगी खासियत - ETV bharat

*नोएडा के मोरना डीपो में जल्द ही महिलाओं के लिए आ सकती है पिंक बसें *मुख्यालय स्तर पर चल रही है पिंक बस लाने की तैयारी *कई सुविधाओं से लैस होगी पिंक बस

नोएडा में जल्द आ सकती है पिंक बस

By

Published : Feb 21, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Feb 21, 2019, 3:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यूपी की योगी सरकार जल्द नोएडा के मोरना डिपो को पिंक बसे मुहैया कराएगी. परिवहन विभाग की ओर से पिछले साल दिसंबर में पिंक बसे शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक नोएडा बस डिपो को एक भी बस नहीं मिली.

जानकारी के मुताबिक इन बसों की तैयारी मुख्यालय स्तर पर चल रही है परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार मार्च तक पिंक बसे डिपो को मिल जाएंगी.

डीजल की बसे भेजी जाएगी गाजियाबाद

नोएडा में जल्द आ सकती है पिंक बस

नोएडा सेक्टर 35 के मोरना डिपो के एआरएम सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि जल्दी बसे मिलने की उम्मीद है. हालांकि उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि अगर पिंक बसे सीएनजी हुई तो उन्हें मोरना डिपो में रखा जाएगा और अगर डीजल की हुई तो उन्हें गाजियाबाद शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ये होगी पिंक बस की खासियत
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रूट निर्धारण को लेकर उन्होंने कहा कि अभी रूट निर्धारित नहीं किए गए हैं.
पिंक बस की खासियत यह है कि बसों में चालक परिचालक महिलाएं होंगी. बस सीसीटीवी कैमरा से लैस होगी. साथ ही बस में एक पैनिक बटन भी होगा जिस को दबाने पर जीपीएस के माध्यम से नजदीकी थाने में जानकारी मिल जाएगी.

Last Updated : Feb 21, 2019, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details