दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सब्जियों के कैरेट में छिपा कर हरियाणा से लाई जा रही लाखों की अवैध शराब जब्त

नई दिल्ली/नोएडा: मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आबकारी विभाग ने चौगानपुर गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर एक कैंटर में लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. ये शराब सब्जी के कैरेट के पीछे छुपा कर ले जाई जा रही थी.

लाखों की अवैध शराब जब्त

By

Published : Feb 16, 2019, 2:31 PM IST

जिस कैंटर में शराब छुपा कर लाई जा रही थी उसका ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया. आबकारी विभाग ने इकोटेक 3 थाने में आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

लाखों की अवैध शराब जब्त

218 पेटी शराब बरामद
आबकारी विभाग ने जब कैंटर की जांच शुरू की तो सब्जी के कैरेट के पीछे छुपा कर रखी गई है शराब की एक के बाद 1 पेटियां निकलने लगी. कुल 218 पेटी शराब बरामद हुई. आबकारी अधिकारी ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से शराब की एक बड़ी खेप ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाली है.

वाहनों की चेकिंग
सूचना पर विश्वास कर सुरेंद्र यादव आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के पास पुलिस लाइन की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे. तभी एक कैंटर पुलिस लाइन की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. जिससे टीम के सदस्यों ने रुकने का इशारा किया परंतु कैंटर चालक गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी भागने लगा.

कैंटर का किया पीछा
आबकारी विभाग के सदस्य ने पीछा किया तो आगे जाकर गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके ढाले में सब्जी रखने वाले खाली क्रेट रखे हुए थे. जब खाली क्रेट को हटाया गया तो उसके पीछे 218 पेटी शराब बरामद हुई.

कुल 2616 बोतल 750ml की अवैध शराब
जांच करने पर प्रत्येक पेटी में 12 बोतल पाई गई. इस प्रकार कुल 2616 बोतल 750ml की अवैध शराब बरामद हुई. अवैध शराब के साथ कैंटर को कब्जे में लिया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग 9 लाख है. इकोटेक 3 थाने में संबंधित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

130 पव्वे हरियाणा मार्का शराब बरामद
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब के संबंध में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रखा है, जिसके अंतर्गत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 14 फरवरी को जनपद के विभिन्न जगहों से अलग-अलग ब्रांड की अभी तक कुल 130 पव्वे हरियाणा मार्का शराब बरामद की है.
छापेमारी की कार्रवाई सेक्टर-5, सेक्टर-8, चौडा रघुनाथपुर की झुग्गी और सिरसा टोल ब्रिज के पास रोड चेकिंग की गई. रघुनाथपुर में 130 संतरा ब्रांड की शराब जप्त कर संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोजन पंजीकृत किया गया. अधिकारी का कहना है कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details