नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में पुलिसकर्मी के लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, नोएडा पुलिस को समय-समय पर नए-नए सीयूजी नंबर दिए जाते हैं, जिस पर पुलिस विभाग को 24 घंटे रिस्पांस देने की जिम्मेदारी होती है. पर नोएडा पुलिस का हाल कुछ उल्टा है. फोन मिलाने पर इनकमिंग सुविधा बंद रहती है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
नोएडा पुलिस का CUG नंबर बंद! रिचार्ज के सवाल पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी
बता दें कि यह किसी एक अधिकारी या चौकी इंचार्ज की बात नहीं है, बल्कि जिले के ज्यादातर सीयूजी नंबर चलाने वाले रिचार्ज ही नहीं करा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सीयूजी नंबर को रिचार्ज कौन कराए, यह भी एक सस्पेंस बना है.
नोएडा पुलिस में एसएसपी से लेकर एक चौकी इंचार्ज तक पुलिस ऑफिस में काम करने वाले करीब160 से ज्यादा लोग हैं, जिन्हें सीयूजी फोन नंबर दिए गए हैं. पुलिस विभाग द्वारा दिए गए सीयूजी नंबर को देखा जाए तो, चौकी इंचार्ज अधिकारियों के फोन रिचार्ज ना होने के चलते इनकमिंग की सुविधाएं बंद चल रही है.
कुछ पुलिसकर्मियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभाग द्वारा सीयूजी नंबर दिए जरूर गए पर उसको रिचार्ज हर महीने कराने की जिम्मेदारी कौन लेगा उसका कुछ पता नहीं.
पुलिस विभाग के सीयूजी नंबर बंद होने के संबंध में कुछ चौकी इंचार्जों से बात की गई तो उनका कहना है कि हमारे पास कोई विभाग का फंड नही है, जहां से मोबाइल रिचार्ज कराये और हम अपने वेतन के पैसे से अपना पर्सनल नंबर रिचार्ज कराएंगे सरकारी नंबर नहीं. बता दें की पुलिस विभाग को मिले सीयूजी नंबर सभी प्रीपेड हैं.