दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लंबे समय से फरार चल रहे थे शातिर लुटेरे, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 को दबोचा

नोएडा में लूट की 11 वारदातों को अंजाम देकर अपना खौफ कायम करने वाले बदमाशों के गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा.

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2019, 4:27 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में लूट की 11 वारदातों को अंजाम देकर अपना खौफ कायम करने वाले बदमाशों के गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़के बाद धर दबोचा.

मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि बदमाशों के तीसरे साथी को पुलिसकांबिग के बाद दबोचने में सफल रही. पुलिसमे घायल बदमाशों को नोएडा के जिला अस्पताल इलाज भर्ती कराया है. बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस और एक कार बरामद की है.

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

दोनों आरोपी खतरे से बाहर
इन बदमाशों कोनोएडापुलिसने बर्ड सेंचुरी के गेट नंबर 2 के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल खतरे से बाहर है.

बर्ड सेंचुरी के पास से गिरफ्तारी
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों से पूछताछ के लिए एसएसपी जिला अस्पताल पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घायल बदमाशों की पहचान फुरकान और शाहरुख के रूप में हुई है, जबकि इनके तीसरे साथी फरहान को पुलिस कांबिग के बाद दबोचने में सफल रही है. तीनों बदमाश कार में किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे.

शनि मंदिर के पास वाहनों की जांच कर रही पुलिस ने जब इन्हे रोकना चाहा तो तीनों पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे. पुलिसने बर्ड सेंचुरी के गेट नंबर 2 के पास घेर लिया और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

'शातिर किस्म के लुटेरे'
एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. फुरकान पर 51 और शाहरुख पर 25 मुकदमे दर्ज हैं. ये बदमाश अपना खौफ कायम करने के लिए गोली मारने में भी नहीं हिचकते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details