इन्हीं अभियानों की बीच एसएसपी ने अभियान ऑपरेशन चेकमेट भी चलाया जो पूरे जिले में 80 जगहों पर चला गया, जिसमें सैकड़ों वाहनों की चेकिंग की गई और गलत पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई. नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने शुक्रवार को इस अभियान को शुरू किया.
नोएडा SSP ने चलाया ऑपरेशन चेकमेट, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन जब्त - ई चालान
नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर स्थित नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में आते ही तमाम तरह के ऑपरेशन चला रखे हैं. वैभव कृष्ण के चलाए गए ऑपरेशन में अब तक कई पुलिसवाले जेल जा चुके हैं, तो वहीं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग जेल की हवा खा रहे हैं.
जब्त हुए वाहन
इस अभियान के तहत डग्गामार टेम्पो, ऑटो, टैक्सी, बस आदि के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और सभी पुलिस बल को लगाया गया. इसके तहत जिन वाहनों पर विधिक कागजात एवं परमिट नहीं थे उसे सीज किया गया.
वाहनों पर चालान
इसके अंतर्गत जनपद में कुल 741 ऑटो रिक्शा, 5 बस, 21 कार, 10 ई-रिक्शा और 18 मोटरसाइकिल सीज की गई. मीडिया सेल ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त जनपद में मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन में 357 वाहनों के चालान व 18 67 ई-चालान किए गए हैं.