नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-8 मस्जिद के धर्म गुरु ने बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु हो या गैर मुस्लिम धर्मगुरु या कोई हिंदू धर्म का गुरु हो जो भी इस तरीके की बात कर रहा है वह उनकी निजी राय है और हमें इससे कोई लेना देना नहीं है.
जनतंत्र की रक्षा के लिए वोट जरूर करें- मुस्लिम धर्म गुरु
लोकसभा चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस सियासी बवाल में कई नेता सियासी रोटियां सेक रहे हैं. AAP जैसे राजानीतिक दलों की ओर से कहा जा रहा है कि मुस्लिमों को रमजान के दौरान वोट करने में समस्या होगी. ऐसे में ईटीवी भारत ने जमीनी हकीकत जानने की कोशिश करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से बात की है.
'धर्म और मजहब से ऊपर उठें'
मुस्लिम धर्म गुरु के मुताबिक चुनाव आयोग के फैसले का वो सम्मान करते हैं. उन्होंने अपने समाज के साथ साथ पूरे देश की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा घर से निकलें और वोट डालें. मुस्लिम धर्म गुरु ने कहा कि धर्म और मजहब से ऊपर उठकर 2019 में वोट करें और बेहतर सरकार की कामना करें.
'रमजान के दिन वोट करने में कोई समस्या नहीं'
वहीं, मस्जिद में काम करने वाले मोहम्मद जमशेद ने बताया कि इलेक्शन कमीशन ने जो भी फैसला लिया है हम उनके साथ हैं. रमजान के दिनों में लोग काम करते हैं कारोबार करते हैं तो ऐसे में वोट करने में किसी भी तरीके की कोई समस्या नहीं है.