मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सत्याना पेट्रोल पंप के पास का है, जहां 8 और 9 फरवरी की रात एक अभिषेक नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच की और हत्या के कारणों का पता लगाते हुए अभिषेक की पत्नी नीलम और उसके प्रेमी राहुल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि अभिषेक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी.
प्रेमी के साथ मिलने के लिए पत्नी ने कर दी पति की हत्या! गिरफ्तार - murder of husband
नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.
पत्नी ने की पति की हत्या
पुलिस का कहना है कि मृतक अपनी पत्नी और राहुल के मिलने का विरोध करता था. उसकी पत्नी और राहुल को अभिषेक का उनके बीच आना गवारा नहीं था, इसलिए गला दबाकर अभिषेक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.