नई दिल्ली/नोएडा: किसानों को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी ने मास्टर प्लान बनाया है. पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में किसान कांग्रेस ने कार्यकारिणी घोषित की है. कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष, कोऑर्डिनेटर, ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर, मीडिया कोऑर्डिनेटर शहीद जिले और नगर अध्यक्ष की भी घोषणा की गई.
किसानों को साधने के लिए कांग्रेस ने बनाया 'मास्टर प्लान' - farmer
बैठक में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चौधरी राम कुमार वालिया, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कसाना मौजूद रहे.
सभी पदाधिकारियों को किसानों की समस्याओं को लेकर गांव-गांव जाने के आदेश दिए गए हैं, किसानों की समस्या को लेकर एक किसान सेल भी बनाया गया है. नोएडा के सेक्टर-15 में किसान कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक बैठक की गई. बैठक में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चौधरी राम कुमार वालिया, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कसाना मौजूद रहे.
'किसानों की हालात बद से बदतर'
कांग्रेस सरकार के पूर्व राज्य मंत्री चौधरी राम कुमार वालिया ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी ने कार्यकारिणी घोषित किया. साथ ही उन्होंने मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों की स्थिति खराब है और जल्दी किसान इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. साथ ही उन्होंने किसानों की आमदनी पर कहा कि किसानों के फसल का दाम 15 दिनों के भीतर मिल जाने चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो ब्याज दर के साथ सरकार को देना चाहिए लेकिन हालात कुछ और ही हैं.