नई दिल्ली/नोएडा: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए जहां देश के हर कोने से शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर 15 के एक होटल ने ‘कश्मीरीज़ आर नॉट एलाउड’ का बोर्ड लगा दिया है.
नामी होटल में कश्मीरियों पर बैन होटल के मालिक का कहना है कि उनके होटल में आने वाले लोगों का कहना है कि अगर उनके होटल में कश्मीरी रुकते हैं तो वह इस होटल में नहीं रुकेंगे जिसके चलते उन्होंने होटल में कश्मीरियों के आने पर पाबंदी का बोर्ड लगाना पड़ा.
नोएडा के जानी होटल में लगे इस बोर्ड ने सबको हैरानियत में डाल दिया है. इस बोर्ड के मुताबिक होटल में कश्मीरियों के ठहरने की मनाही है. कश्मीरियों के आने पर पाबंदी लगाने के पीछे होटल मालिक की अपनी दलीलें हैं.
अमित जानी जो होटल के मालिक है उनका ये भी कहना है कि होटल में आने वाले मेहमान पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर के रहने वाले लोगों से अपने आप को असहज महसूस करते हैं जिसके चलते उन्होंने अपने होटल में कश्मीरियों के आने पर पाबंदी का बोर्ड लगाया है.
होटल के मालिक का कहना है कि अमित जानी का कहना है कि कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद उनके होटल में आने वाले लोगों का लगातार कहना था कि अगर उनके होटल में कोई भी कश्मीरी रुकता है तो वह इस होटल में नहीं रुकेंगे जिसके चलते उन्होंने होटल के बाहर ही कश्मीरियों के होटल में प्रवेश पर रोक लगाने का बोर्ड लगाया है.