नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर स्थित नोएडा में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर मनमानी अपने चरम पर है. हाल ये है कि जब इच्छा हुई अभिभावकों के ऊपर फीस का बोझ लाद देते हैं. ऐसा ही कुछ नोएडा के सेक्टर-16ए स्थित नामी एपीजे स्कूल ने किया, जिसकी शिकायत अभिभावको ने जिलाधिकारी से की.
जिलाधिकारी ने मामले की जांच की और अभिभावकों के साथ बैठक कर स्कूल के ऊपर 1लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही बढ़ी हुई फीस भी वापस करने का आदेश दिया है. इसके अलावा शासन की ओर से तय फार्मूले के आधार पर ही फीस लागू करनी होगी.
बेलगाम फीस बढ़ोतरी पर प्रशासन का शिकंजा बैठक में अभिभावक शामिल
शासन की ओर से बनाई गई स्वतंत्र विद्यालय शुल्क नियामक कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कमेटी के अध्यक्ष व जिला अधिकारी बीएन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय और स्कूल के खिलाफ शिकायत करने वाले अभिभावक शामिल रहे.
दो अन्य स्कूलों के मामले
कमेटी के सामने एपीजे स्कूल के अलावा दो अन्य स्कूलों के मामले में रखे गए. इनमें एक निजी स्कूल के शिकायतकर्ता के उपस्थित न होने पर सुनवाई को टाल दिया गया, जबकि दूसरे स्कूल के अभिलेखों को जांच के लिए भेजा गया.
नियमों का उल्लंघन
वहीं एपीजे स्कूल के खिलाफ नवंबर में अभिभावकों ने शिकायत की थी. अभिभावकों की शिकायत की सुनवाई के दौरान यह सामने आया कि स्कूल ने शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए फीस को बढ़ाया था. इस र जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल ने कमेटी को बिना सूचना दिए फीस बढ़ाई है, इसलिए एक लाख जुर्माना लगाया जा रहा है.