दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दर्जनों निरीक्षकों का नोएडा से हुआ तबादला, SSP वैभव कृष्ण ने जारी किया आदेश - Yogi Sarkar

इस तबादले में ज्यादातर वे लोग हैं जिनका जिले में 3 साल से ऊपर का समय हो चुका है. बता दें कि कुछ ऐसे भी हैं जो वैभव कृष्ण से अपने आप को बचाने के लिए जिले से बाहर गए हैं.

दर्जनों निरीक्षकों का नोएडा से हुआ तबादला, SSP वैभव कृष्ण ने जारी किया आदेश

By

Published : Feb 22, 2019, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले से 19 निरीक्षकों के ट्रांसफर का आदेश दिया है. बता दें कि यूपी सरकार के आदेश के बाद ये ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है.

बता दें कि जिन लोगों का स्थानांतरण पहले शासन द्वारा किया जा चुका था, फिर भी वह जनपद में ही थे. ऐसे लोगों को भी एसएसपी ने आदेश जारी कहा है कि जहां जिसका स्थानांतरण हुआ है वह तत्काल प्रभाव से वहां के लिए रवाना हों.
जानकारी के अनुसार इस तबादले में ज्यादातर वे लोग हैं जिनका जिले में 3 साल से ऊपर का समय हो चुका है. बता दें कि कुछ ऐसे भी हैं जो वैभव कृष्ण से अपने आप को बचाने के लिए जिले से बाहर गए हैं.

स्थानांतरण किए गए लोगों के नाम इस प्रकार हैं...

  • जय वीर सिंह जो कि थाना सेक्टर 20 से सस्पेंड किए गए थे.
  • मनीष कुमार शर्मा जो एसएसपी के वाचक थे.
  • अशोक कुमार जोकि अपराध शाखा थे.
  • श्रीधर मिश्रा प्रभारी सिटीजन चार्टर के पद पर थे.
  • पंकज पंत पीआरओ एसएसपी थे.
  • सीता कुमारी महिला थाना प्रभारी.
  • राजपाल तोमर प्रभारी निरीक्षक दनकौर.
  • अनिल कुमार साही प्रभारी निरीक्षक बिसरख.
  • राम भवन सिंह चुनाव सेल प्रभारी.
  • अंजू सिंह महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी.
  • सतीश चंद्र साइबर सेल.
  • विनय प्रकाश सिंह पुलिस लाइन.
  • राम सजीवन सहायक प्रभारी थाना बिसरख.
  • अवधेश कुमार प्रभारी डायल100.
  • जहीर खान प्रभारी साइबर सेल.
  • सुबोध कुमार अपराध शाखा.
  • मुकेश कुमार साइबर सेल.
  • पहलाद सिंह यादव थाना दनकौर.
  • राम सेन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दादरी.

स्थानांतरण में करीब एक दर्जन ऐसे इंस्पेक्टर हैं, जिनके तबादले के बाद पद खाली हो गए हैं. जिसमें कई थाना प्रभारी हैं तो कुछ अन्य विंग के प्रभारी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details