दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किताबों के शौकीन के लिए तोहफा, अब घर तक चल कर आएंगी किताबें - noida news

लाइब्रेरी के चहेते और किताबों में शौकीन लोंगों के लिए एक नई खुशखबरी आ गयी है. अब किताबों के लिए शहर नहीं भागना पड़ेगा, किताबें खुद चल कर आपके पास आएंगी.

किताबों के शौकीन के लिए तोहफा

By

Published : Mar 11, 2019, 1:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चलती फिरती दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया. किताबों के शौकीन के घर तक किताबें खुद पहुंच जाएंगी. बस उसके लिए आपको मामूली रकम देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह चलती-फिरती लाइब्रेरी गरीब परिवार के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा ने किया उद्घाटन
लाइब्रेरी का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा ने किया. उन्होंने बताया कि पुस्तकें हमारी जीवन साथी होते हैं. डिजिटल युग होने के बावजूद भी आज प्रिंट मीडिया की पुस्तकों का उपयोग कम नहीं हुआ है.

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी संस्था का खासतौर पर दिल्ली की सीमाओं के अंदर बहुत बड़ा योगदान दिया है. साथ ही इस संस्था का मध्यवर्ग गरीब वर्ग के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान है.
यह बस लाइब्रेरी एनसीआर के क्षेत्र साहिबाबाद, फरीदाबाद, गाजियाबाद जाएगी. जहां पर लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details