दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मिशन 2019 के लिए ये है BJP का मास्टर प्लान! नोएडा से रणनीति का 'श्रीगणेश' - 2019 LS

दिल्ली से सटे नोएडा से बीजेपी की रथ यात्रा शुरू हो गई है. इस रथ यात्रा का मकसद युवाओं को सीधे बीजेपी से जोड़ना है

नोएडा से बीजेपी की रणनीति का 'श्रीगणेश'

By

Published : Feb 27, 2019, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, पार्टी ने युवाओं को लुभाने के लिए उनके वोट हासिल करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम शुरू किया है ताकि वो 2014 लोकसभा चुनाव से भी बड़ी जीत हासिल कर सके. नोएडा में बीजेपी ने रथ यात्रा शुरू की है इस रथयात्रा को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीजेपी का ये रथ नोएडा में 4 दिनों तक प्रचार करेगा साथ ही युवाओं को लुभाने के लिए खास तौर पर पीएम मोदी की शुरू की गई योजनाओं के बारे में बताएगा. कार्यक्रम में पहली बार वोट दे रहे छात्रों को फोकस किया जाएगा.

नोएडा से बीजेपी की रणनीति का 'श्रीगणेश

पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को बीजेपी की ओर खींचने के लिए पहला वोट मोदी को कार्यक्रम शुरू किया गया है, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 4 दिनों तक सभी कॉलेज में ये रथ जाएगा और योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी देगा.साथ ही इस रथ के साथ नोएडा बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे जो पहली बार वोट दे रहे छात्रों को बीजेपी की सदस्यता भी दिलाएंगे. इसके लिए टोल फ्री नंबर 8007 8007 शुरू किया गया है जिस पर मिस कॉल दी जाएगी.

नोएडा बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष चमन अवाना ने बताया कि इस रथ को लखनऊ के 1090 चौराहा से रवाना किया गया था, यह प्रचार प्रसार वैन है. रथ यात्रा के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.साथ ही ये भी जानकारी दी जाएगी कि पीएम मोदी ने खासतौर पर युवाओं के लिए क्या किया है, इस वैन को सभी कॉलेज, मॉल और मेट्रो स्टेशन जहां पर ज्यादातर युवा इकट्ठा होते हैं वहां पर प्रचार प्रसार के लिए भेजा जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details