दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया प्रशासन - noida news

नई दिल्ली: चुनाव आयोग के तारीखों के एलान करने के बाद देश भर में रविवार से आचार सहिंता लागू हो गई है, इसको लेकर शहर में जिला प्रशासन भी काफी सख्त नजर आ रहा है.

चुनाव में पियक्कड़ों की खैर नहीं, आचार संहिता में सख्ती से निपटेगा प्रशासन

By

Published : Mar 11, 2019, 5:53 PM IST

गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने बैठक बुलाकर तत्काल प्रभाव से शहर में लगे सभी राजनैतिक पार्टियों के एडवर्टाइजमेंट पोस्टर हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शहर में शराब तस्करी पर भी पूरी सख्ती से नजर रखी जाए.

चुनाव में पियक्कड़ों की खैर नहीं, आचार संहिता में सख्ती से निपटेगा प्रशासन


चुनाव आयोग ने भी प्रेस कॉन्फेंस कर ये बताया था कि सोशल मिडिया पर भी खास नजर रखी जाएगी. इसी को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रमुख रूप से नजर रखने के निर्देश दिए हैं. किसी भी अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सके.


डीएम ने बुलाई सुरक्षा को लेकर बैठक
चुनाव से पहले शहर का माहौल खराब नो हो इसको ध्यान में रखते हुए गौतम बुधनगर जिला अधिकारी ने सोमवार को एक बैठक बुलाई, जिसमें डीएम ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 18 मार्च 2019 को अधिसूचना जारी होगी, 25 मार्च 2019 को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी, 26 मार्च 2019 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी मई 28 मार्च 2019 को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख है और 11 अप्रैल 2019 को मतदान किया जाएगा.

कौन कौन से आते है इस सीट के अंदर
गौतम बुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में 5 विधानसभा है आती हैं जिसमें नोएडा दादरी जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर से संबंधित हैं, वही सिकंदराबाद और खुर्जा जनपद बुलंदशहर से संबंधित है. डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि गौतम बुद्ध नगर में कुल 1488925 मतदाता है और इसके लिए 1536 मत दे स्थलों की व्यवस्था की गई है.

कैसे हुई हैं तैयारियां ?
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में प्रत्येक मतदान स्थल पर ईवीएम के साथ-साथ बीवी पाठ का प्रयोग भी किया जाएगा. बता देगी 134778 नए मतदाताओं का मतदाता फोटो पहचान पत्र 1 हफ्ते के अंदर उन्हें मिल जाएगा जिसके लिए संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया गया है. डीएम ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में तीन आरों बनाए गए हैं. शहर में लगे बैनर पोस्टर और एडवर्टाइजमेंट हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथी चुनाव के दौरान कोई भी शांतिभंग करेगा तो चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details