दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आचार संहिता: गैर प्रांत से ला रहे थे शराब की खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार - Supplying Liquor

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने नोएडा से 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शराब की तस्करी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2019, 2:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अवैध रूप से शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री और सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान चलाए जा रहे अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जिनके पास से पुलिस ने 146 बोतल गैर प्रांत की शराब बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

शराब की तस्करी करने वाले गिरफ्तार

2 आरोपी गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से पूरे जिले में नशीले पदार्थों की सप्लाई और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में खासकर गैर प्रान्त से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ जांच की जा रही है. इसी अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस में क्षेत्र के सेक्टर 4 स्थित लेबर चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

कई दिनों से पुलिस को थी तलाश
गिरफ्तार लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 146 वेस्टो व्हिस्की हरियाणा ब्रांड की बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपियों में दीनदयाल और गणेश शामिल हैं. पुलिस ने दीनदयाल के पास से 98 और गणेश के पास से 48 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी दीनदयाल और गणेश दोनों ही शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. जो काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय थे. पुलिस को इनकी बहुत दिनों से तलाश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details