नई दिल्ली:बारिश का दौर खत्म होने के बाद राजधानी दिल्ली में अब कोहरा लोगों की परेशानी की वजह बन रहा है. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी बिल्कुल खत्म हो जाने के साथ हुई है. प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 5:30 बजे दिल्ली के पालम इलाके में विजिबिलिटी 0 मीटर तक रही. वहीं सफदरजंग में यह 200 मीटर तक दर्ज की गई.
कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी
दरअसल, मौसम विभाग ने पहले ही अपने पूर्वानुमान में सोमवार को कोहरे की आशंका जताई थी. इंपैक्ट बेस्ड फोरकास्ट में यहां सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक कोहरे के चलते ही येलो अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग की इन्हीं आशंकाओं पर मुहर भी लगी जबकि सुबह 8:00 बजे तक भी कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम है.
सुबह 8:00 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर जनरल विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई है. इस दौरान यहां तापमान 8 डिग्री बना हुआ है. अधिकारी बताते हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी का आंकड़ा 200 मीटर भी नहीं है.
ये भी पढ़ें-BSF ने भारत-बांग्लादेश के संबंधों को और मजबूत करने के लिए किया मैत्री साइकिल रैली का आयोजन