नई दिल्लीःदिल्ली के जंतर-मंतर पर तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया है. इस दौरान वाईएस शर्मिला के समर्थक केसीआर डाउन-डाउन के नारे भी लगाते हुए नजर आए.
बता दें, वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं. वाईएस शर्मिला ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में अनियमितताओं को उजागर करने के लिए जंतर-मंतर से संसद तक शांतिपूर्ण मार्च निकलने की योजना भी बनाई है. उन्होंने कहा कि भूपालपल्ली जिले में गोदावरी नदी पर सिंचाई के उद्देश्य से परियोजना को अमल में लाया गया है. सोमवार को शर्मिला ने प्रोजेक्ट में अनियमितताओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और कहा कि उनके इस विरोध के पीछे संसद और देश का ध्यान आकर्षित कराना है.