नई दिल्ली:स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन के आठवें दिन उनके समर्थक और कई कॉलेजों के छात्र, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के घर प्रदर्शन करने पहुंचे. ये युवा हाथों में गुलाब का फूल और थाली लेकर स्मृति ईरानी से मिलने की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन को 8 दिन हो चुके हैं. लेकिन कोई भी महिला सांसद या केंद्रीय मंत्री इस पर बोलने के लिए सामने नहीं आ रहा. महिला सुरक्षा पर आखिरकार सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है.
गुलाब का फूल लेकर प्रदर्शन