दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा में आएंगें राष्ट्रमंडल देशों के युवा, यूथ पार्लियामेंट का होगा आयोजन - विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि देश में पहली बार राष्ट्रमंडल देशों के युवाओं की पार्लियामेंट के आयोजन को लेकर लोकसभा को प्रस्ताव भेजा गया था. इसके आयोजन की जिम्मेदारी का दिल्ली विधानसभा को मौका दिया गया है.

Youth Parliament

By

Published : Nov 7, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली: देश में पहली बार राष्ट्रमंडल देशों के युवाओं के मॉक 'युथ पार्लियामेंट' का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ने इसकी मेजबानी दिल्ली विधानसभा को दी है. दिल्ली विधानसभा के सभागार में इसी महीने के अंत में राष्ट्रमंडल संसदीय समिति (सीपीए) देशों के युवा हिस्सा लेंगे.

विधानसभा में यूथ पार्लियामेंट का होगा आयोजन

दिल्ली विधानसभा में यूथ पार्लियामेंट
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि देश में पहली बार राष्ट्रमंडल देशों के युवाओं की पार्लियामेंट के आयोजन को लेकर लोकसभा को प्रस्ताव भेजा गया था. इसके आयोजन की जिम्मेदारी अन्य राज्यों के विधानसभा को भी दी जा सकती थी. लेकिन दिल्ली विधानसभा को ये मौका दिया गया है.

नंवबर के आखिरी हफ्ते में होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि इसके आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. नवंबर के अंतिम सप्ताह में 4 दिनों के लिए यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत के 2 युवा भी होंगे.

पहली बार राष्ट्रमंडल देशों के युवा लेंगे हिस्सा
बता दें कि इससे पहले साल 2010 में पहली बार दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन हुआ था. जिसमें सभी राष्ट्रमंडल देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसके बाद पहली बार राष्ट्रमंडल देशों के युवा यूथ पार्लियामेंट में हिस्सा लेने आएंगे.

Last Updated : Nov 8, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details