नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इन दिनों काफी बुंलद है. बदमाश आए दिन खुलेआम बड़ी घटना को अंजाम दे देते है. ताजा मामला राजधानी के सदर इलाके के नबी करीम थाना क्षेत्र का है, जहां बोरे में बंद युवक की लाश मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई. घटना सोमवार, सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर एसएचओ नबी करीम अपनी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने देखा कि करीब 30/35 साल के एक युवक की लाश प्लास्टिक की थैली में बंद पड़ी है. जांच करने पर मृतक व्यक्ति के सिर पर चोट के निशान मिले. मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास किए गए, लेकिन अब तक पहचान नहीं हो पाई है. नजदीक की गलियों और स्थानों का मुआयना करने पर गली नंबर 10, मुल्तानी ढांडा गली के अंदर खून के धब्बे मिले, जो शरीर को घसीटने के कारण हुआ था. खून वाली जगह से लगभग 80 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में रहने वाले एक व्यक्ति पर संदेह हुआ, लेकिन वह फरार है.