नई दिल्ली:हौज काजी इलाके में पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के दौरान बीच-बचाव कर रहे उसके दो भाइयों को भी आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया. वहीं आरोपी एवं उसके दो बेटों को हौज काजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
स्कूटी पार्किंग विवाद में युवक की हत्या गीता देवी अपने परिवार के साथ गली रजिया बेगम में रहती है. उसके पति का देहांत हो चुका है. उसके तीन बेटे आशीष, विनय और अंशु हैं. वह गोलगप्पे का कारोबार करते थे. उनके घर के ठीक सामने उसकी ननद का परिवार रहता है. दोनों परिवार गोल गप्पे का कारोबार करते हैं जिसके चलते उनके बीच में पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा था.
रात को आशीष अपने किसी परिचित की स्कूटी लेकर आया और घर के सामने खड़ा कर दिया. यहां से आने-जाने में लोगों को दिक्कत हो रही थी. इस वजह से उसके फूफा खजांची ने उसे यहां से स्कूटी हटाने को कहा.
झगड़ा बढ़ने पर तीनों भाइयों को मारा चाकू
इस दौरान खजांची के बेटे मोहन और अंकित भी वहां आकर उसे स्कूटी हटाने के लिए कहने लगे. आशीष ने उन्हें बताया कि वह कुछ देर में स्कूटी हटा लेगा, लेकिन उन तीनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान आशीष ने मदद के लिए आवाज लगाई जिसे सुनकर घर से गीता, विनय और अंशु बाहर निकले. अंशु अपने भाई को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था.
उसी दौरान अंकित ने अंशु को पीछे से पकड़ कर उसका गला दबाया और मोहन ने रसोई घर से चाकू लाकर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. बीच-बचाव करने आए विनय और आशीष को भी उन्होंने चाकू मार दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए.
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने अंशु को मृत घोषित कर दिया. इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर हौज काजी थाने के इंस्पेक्टर रविंदर और एसआई राजकुमार की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. कुछ ही देर में उन्होंने खजांची, मोहन और अंकित को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: लाल किला हिंसा: 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया दीप सिद्धू
हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी उनके पास से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अंशु का शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि दोनों परिवार गोलगप्पे का कारोबार करते हैं और उनके बीच पहले से ही झगड़ा चल रहा था.