नई दिल्लीःवसंत विहार थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत में एक युवक की करंट से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने 20 वर्षीय मुजफ्फर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में निर्माण करा रहे मालिक पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही की शिकायत दर्ज कर ली गई है.
वसंत विहारः निर्माणाधीन इमारत में युवक की करंट लगने से मौत - Muzaffar
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत और अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर प्लॉट मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फर अपने परिवार के साथ वसंत विहार में किराए के मकान में रहता था. परिवार में पत्नी के अलावा एक बच्चा है. मुजफ्फर मजदूरी कर अपना घर चलाता था. शनिवार की शाम को पुलिस टीम को एक महिला ने सूचना दी कि उसके पति को करंट लग गया है. पुलिस की मदद चाहिए लोग उसे अस्पताल लेकर गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घटना स्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला.
घटना की जानकारी करने पर किसी अस्पताल में ले जाने की सूचना मिली. अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस टीम सफदरजंग अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों के मुताबिक लाए गए युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत और अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर प्लॉट मालिक के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.