नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में पुलिस विभाग की सख्ती के बावजूद बाइक और कार से स्टंट करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक फ्लाईओवर पर स्पोर्ट्स बाइक से युवक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया है और गाड़ी पर 25,500 का चालान किया.
स्टंट करना पड़ा भारी, कटा चालान:नोएडा थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित 121 सेक्टर में बन रहे सिग्नेचर फ्लाईओवर ब्रिज पर युवक द्वारा स्पोर्ट्स बाइक ड्यूक लेकर रील बनाया गया.युवक बाइक लेकर पूरी तौर पर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है. 18 सेकेंड तक वह ट्रैफिक नियमों की बेखौफ होकर धज्जियां उड़ाता रहा. युवक द्वारा वीडियो बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो अब तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है. वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक विभाग हरकत में आया और मामले को संज्ञान में लेते हुए ऑनलाइन तरीके से 25 हजार 500 का ऑनलाइन चालान किया.