नई दिल्ली:अदानी ग्रुप में सरकारी कंपनियों के निवेश को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में भारतीय राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी कंपनियों का पैसा अदानी ग्रुप में लगवाया. यह पैसा आम जनता की कड़ी मेहनत और बचत का है. अगर यह पैसा डूब जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा. एलआईसी में देश का गरीब अपने पैसों का निवेश करता है. ऐसे में गरीबों का पैसा अमीरों को दिए जाने पर सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए.
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने कहा कि यह आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला है. लेकिन यह सरकार इस घोटाले पर जवाब नहीं दे रही है संसद में भी वह भाग रही है. उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि संयुक्त पार्लियामेंट्री सेशन हो, जिसमें इस मामले पर सरकार अपना पक्ष रखे, लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के मंत्री, अधिकारी लगातार इस मामले में जवाब नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :MCD Mayor Election: तीसरी बार टला दिल्ली मेयर का चुनाव