यूथ कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस नई दिल्ली:देश भर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर खुशियां मनाई जा रही है. भाजपा के तमाम कार्यकर्ता एवं नेता पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर कराए गए कार्यों का जगह-जगह गुणगान करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भारतीय यूथ कांग्रेस की तरफ से रायसिना रोड स्थित भारतीय यूथ कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता अपने कार्यालय में पकौड़ी, समोसे, ब्रेड इत्यादि बेचते हुए नजर आए.
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर यूथ कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश भर में बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है, इसके लिए भाजपा सरकार और पीएम मोदी जिम्मेवार है. इसलिए आज उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा बड़ी हैरानी होती है कि देश में बेतहाशा महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. लोगों के पास काम धंधा नहीं है. लोग सड़कों पर आ गए हैं. वहीं, भाजपा के लोग प्रधानमंत्री का गुणगान करते थकते नहीं हैं.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता अपने कार्यालय में पकौड़ी, समोसे, ब्रेड इत्यादि बेचते हुए नजर आए. कांग्रेस यूथ कार्यालय के बाहर अलग-अलग स्टॉल्स यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाई गई है. किसी में कांग्रेस के कार्यकर्ता पकौड़ी तल रहे हैं तो कहीं गोलगप्पे बेच रहे हैं. इसके अलावा एक स्टॉल ऐसी भी है जहां पर जूते पोलिश करते हुए कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं. कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध करने का ये अनोखा तरीके अपनाया गया. गौरतलब है कि देश जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मना रही है. वहीं दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश भर में बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर ये भी पढ़ें:
- पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर दक्षिणी दिल्ली में जगह-जगह हवन और पूजन कार्यक्रम आयोजित हुए
- WATCH : दिल्ली मेट्रो में महिला यात्री ने पीएम मोदी को संस्कृत में दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं