दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अग्निवीर परीक्षा में पास ना होने पर युवक ने की आत्महत्या, मां के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात - नोएडा में युवक ने की आत्महत्या

अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला निवासी के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 15, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 7:32 PM IST

नोएडा:थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में रहने वाले एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल युवक अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रहा था और परीक्षा में पास ना होने के पश्चात उसने आत्महत्या कर ली. अपने सुसाइड नोट में मृतक द्वारा कहा गया कि इस जन्म में खुद को मैंने आर्मी को सौंप दिया था, पर इस जन्म में आर्मी में भर्ती नहीं हो पाया तो, अब अगले जन्म में आर्मी में भर्ती जरूर हो जाऊंगा. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

अग्निवीर में भर्ती न होने पर युवक ने की खुदकुशी:नोएडा के थाना सेक्टर 49 पर पीआरवी 3831 कालर से सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 49 में एक लड़के ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि मृतक दीपू कुमार निवासी अलीगढ, जो नोएडा में रहकर आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहा था. मृतक दीपू के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात् परिजनों द्वारा जनपद अलीगढ़ ले जाया गया है.

मृतक ने मां ने के लिए कही ये बात:सुसाइड नोट में मृतक दीपू ने लिखा है कि 'आप जो भी इसे पढ़ रहे हो मेरे घर तक पहुंचा देना. अधूरे ख्वाब अधूरी कहानी मेरे वैसे तो मैने कभी हार नहीं मानी पर कहते हैं कि इंसान गलत काम अपनी खुशी से नहीं करता, कुछ मजबूरियां उसे गलत काम करने पर मजबूर कर देती हैं. मम्मी मैं कई दिनों से सो नहीं पा रहा था, क्योंकि न मुझे रात में नींद आती है और ना ही दिन में. मृतक ने आगे अपने सुसाइड नोट पर लिखा है कि जब से आर्मी का टेस्ट दिया था. उसी समय से डर था कि नंबर आएगा या नहीं. पापा और तुम कितनी उम्मीद लेकर थे मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर पाया, लेकिन तुम उदास मत होना इस जन्म में ना सही अगले जन्म में फौजी बनकर जरूर दिखाऊंगा.

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में छपे नोटों को भारत में सप्लाई करने वाला आलमगीर शेख गिरफ्तार

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि पीआरबी के माध्यम से घटना की जानकारी हुई और मौके पर पुलिस बल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मौके से मिले सुसाइड नोट और परिवारजनों के बयान के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 15, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details