नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स हॉस्पिटल में एक 22 वर्षीय युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह युवक ने सेकंड फ्लोर पर ग्रिल से लटककर आत्महत्या कर ली.
दिल्ली: AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में युवक ने की आत्महत्या, कैंसर का था मरीज - AIIMS emergency ward
दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट एक युवक ने खुदकुशी कर ली. अस्पताल में युवक की मां और बहन भी मौजूद थी. युवक लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.
पुलिस ने बताया कि बिट्टू तिवारी नाम के एक युवक को कैंसर हुआ था और वह एम्स में भर्ती था. बीमारी से तंग आकर आज सुबह 4 बजे युवक ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक बिट्टू तिवारी बिहार के गोपालगंज का रहने वाला था. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है
सवाल ये उठ रहा है कि इतनी सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद होने के बावजूद भी बिट्टू तिवारी ने कैसे खुदकुशी कर ली. मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.