नई दिल्ली:नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे बेरोजगार युवकों को विदेश में बेहतर नौकरी के नाम पर ठगने का मामले सामने आया है. ठगों ने उनके सपने में ही सेंधमारी कर डाली. ठग पीड़ितों का पासपोर्ट नगदी सब कुछ हड़प कर गायब हो गए.
विदेश में है नौकरी का सपना तो संभल जाइए, हर कदम पर चल रहा है ठगी का धंधा! - etv bharat
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठग ने युवाओं से 40 से 80 हजार रुपये ठग लिए. ये सारे युवक ज्यादातर यूपी, बिहार और राजस्थान के बताए जा रहे हैं.
फर्जी कंपनी में किया आवेदन
जानकारी के मुताबिक बेरोजगार युवक काफी समय से नौकरी की तलाश में थे. इस बीच उनकी पहचान एक व्यक्ति से हुई और वह विदेशों में नौकरी दिलाने के बात करने लगा. उसने बताया कि उसके कई दोस्त विदेश में नौकरी कर रहे हैं.
युवकों का संपर्क होने के बाद विदेश में नौकरी पाने के लिए कंपनी में आवेदन करने लगे. किसी ने 40 हजार तो किसी ने 80 हजार देकर विदेश में नौकरी पाने का एक फर्जी कंपनी में आवेदन कर दिया.
युवकों को थमाया गया फर्जी वीजा
युवकों को इस बात का पता तब चला जब इनको कहा गया कि ई टिकट देकर जल्द ही एयरपोर्ट पर बुलाया जाएगा. एयरपोर्ट पहुंचने पर पता लगा कि उन्हें दिया गया टिकट और वीजा फर्जी है, बेरोजगार युवकों को कुवैत, सिंगापुर, रशिया जैसे देशों में भेजने की बात कही गई थी.
पीड़ितों द्वारा आवेदन दिए गए नंबरों पर संपर्क किये जाने के बाद अब नंबर बंद आ रहा है. साथ ही बात होने पर ऊपर पहुंच होने तक की धमकी दी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सभी बेरोजगार पीड़ित युवकों की तहरीर दर्ज कर ली है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने की बात कह रही है.
एकजुट होकर दर्ज कराई एफ आई आर
विदेश जाने के नाम पर ठगे गए युवक यूपी, बिहार, राजस्थान के रहने वाले हैं. पीड़ितों का यह भी कहना है कि वह इस मामले में जिले के एसएसपी से भी मुलाकात की तब जाकर मामला दर्ज हुआ.
पीड़ित युवा अलग-अलग राज्यों के होने के बावजूद भी ठगी के शिकार हुए. अन्य युवाओं से संपर्क कर एकजुट होकर नोएडा थाने में दर्ज एफ आई आर कराई है.