नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक युवक तमंचा लेकर कर मेट्रो में सवार होने जा रहा था. मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ लिया. युवक के पास तमंचा मिलने की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-24 की पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने लाई. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.
Noida CRIME: मेट्रो स्टेशन पर तमंचा लेकर युवक गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्ड - Noida Metro viral video
नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर रविवार रात एक युवक तमंचा लेकर पहुंच गया. जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के उसे तमंचे के साथ पकड़ लिया.
Published : Sep 25, 2023, 7:55 PM IST
मेट्रो स्टेशन पर तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार:सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर तमंचा लेकर पहुंचे युवक को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. आरोपी की पहचान मेरठ के जाकिर कॉलोनी निवासी मुनव्वर के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. थाना सेक्टर-49 में दी शिकायत में सीआइएसएफ के उप निरीक्षक नीरज कुशवाह ने बताया कि वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच एक यात्री आया जिसको चेक किया गया तो उसके पास 315 बोर का तमंचा था. सुरक्षाकर्मियों ने जब आरोपी को तमंचे संग दबोच लिया तो युवक ने कहा कि वह गलती से अपने साथ ले आया.
पुलिस का पूरे मामले पर बयान:थाना सेक्टर-24 के प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस बात की जानकारी इकट्ठा कर रही है कि युवक के पास तमंचा कैसे आया. वह किस मकसद से उसे लेकर मेट्रो स्टेशन पहुंचा था. मेरठ पुलिस से भी नोएडा पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास पता कर रही है. बता दें कि बीते साल भी एक युवक शराब के नशे में तमंचा लेकर मेट्रो स्टेशन पहुंच गया था.