दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

7 मार्च को सड़क हादसे में घायल युवती ने एम्स अस्पताल में तोड़ा दम

आरटीआर फ्लाईओवर पर 7 मार्च को हुए सड़क हादसे में घायल युवती की एम्स अस्पताल में मौत होने का मामला सामने आया है, जबकि उसका दोस्त घायल अवस्था में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 8:47 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली में आरटीआर फ्लाईओवर पर बीते मंगलवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवती की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं घायल युवक का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

स्कूटी में अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर:बता दें कि बीते दिन एक स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, जिसमें स्कूटी पर सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वसंत विहार थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Four Arrested: तीन स्नैचर और एक रिसीवर गिरफ्तार, एक ही दिन में तीन स्नैचिंग की वारदातों को दिया था अंजाम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसंत विहार थाना पुलिस को आरटीआर फ्लाई ओवर पर दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी के पड़े होने और दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस पहुंची.पता चला कि दोनों घायलों को कैट्स एंबुलेंस से एम्स अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि घायल 21 वर्षीय मेवात निवासी युवती खुशी की मौत हो गई है. वहीं घायल युवक का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. घायल की पहचान देवांश के रूप में हुई है. मृतिका और घायल दोनों दोस्त हैं. हादसे के समय स्कूटी से एनएफसी से द्वारका जा रहे थे. पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:भारत बांग्लादेश सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ 43 लाख रुपए की गोल्ड बिस्किट हुई बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details