दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के बजट 2019-20 में क्या चाहते हैं युवा? - delhi budget 2019-20

* केजरीवाल सरकार का आखिरी बजट * 26 को वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का बजट पेश करेंगे * 27-28 को बजट पर चर्चा होगी * सत्र में कुल 349 सवाल पूछे जाएंगे * बजट से दिल्ली के युवाओं को है काफी उम्मीदें

बजट से युवाओं को है काफी उम्मीद

By

Published : Feb 21, 2019, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: 22 फरवरी से दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. केजरीवाल सरकार को सत्ता दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले युवाओं के सरकार के इस आखिरी बजट से काफी उम्मीदें है. ईटीवी भारत ने जाना कि दिल्ली सरकार के बजट 2019-20 से युवा क्या अपेक्षा कर रहे हैं छात्र क्या चाहते हैं.


दिल्ली के युवा चाहते हैं कि केजरीवाल सरकार शिक्षा क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है और बजट में शिक्षा को अहमियत लगातर दिए जाने की ज़रूरत है जिससे कि दिल्ली के स्कूलों में और अधिक सुधार हो.

बजट से युवाओं को है काफी उम्मीद

प्रदूषण पर हो कंट्रोल
युवा चाहते हैं कि बहुत बेहतर होगा कि सरकार प्रदूषण को लेकर कदम उठाएं और कुछ असरदार निर्णय लेकर दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटा जाए. अगर बजट में प्रदूषण पर रोकथाम के लिए काम किया जाएगा तो वह दिल्ली के सभी नागरिकों के लिए फायदेमंद होगा .

सीसीटीवी लगाने का वादा हो पूरा
युवा ये भी चाहते हैं कि सरकार अपना सीसीटीवी लगाने का वादा पूरा करें जिससे कि महिला सुरक्षा का वादा भी पूरा हो. सरोजिनी नगर में रहने वाली यामिनी कहती हैं कि सरकार को अपना सीसीटीवी का वादा पूरा करना चाहिए .

पीने का पानी बना बड़ी समस्या
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले पुनीत बताते हैं कि कि उनके आसपास के इलाके में साफ पीने का पानी न होना दिल्ली में बाहर से आकर पढ़ाई कर रहे छात्रों और युवाओं के लिए एक बड़ी समस्या है. साफ पीने के पानी के अभाव में छात्र और युवा बीमार पड़ जाते हैं . अगर सरकार पानी की व्यवस्था में बजट खर्च करें तो वह एक अच्छा कदम होगा .

विज्ञापन से ज्यादा बेहतर नीतियों पर खर्ज हो पैसा
अपनी उम्मीदों में युवा रोजगार के लिए बेहतर मौके देखते हैं. युवाओं ने बजट में इसके लिए व्यवस्था की जाने के लिए मांग रखी. युवा चाहते हैं कि सरकार जितना विज्ञापनों पर अपने प्रचार पर खर्च करती है , बेहतर होता कि नीतियों और लोगों की नागरिकों की भलाई पर खर्च करें.

युवा चाहते हैं कि जिस तरह केंद्र में मोदी सरकार ने ईडब्ल्यूएस को आरक्षण दिया वैसे ही केजरीवाल सरकार भी विधानसभा में कानून बनाकर दिल्ली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लागू करें . युवाओं का कहना है कि अगर हम सरकार पर भरोसा करते हैं तो सरकार को भी खुद को साबित करने की जरूरत है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details