इसी दौरान एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने उसी युवक की जमकर पिटाई की. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर युवक को भीड़ से बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी पहुंचे, लेकिन इस दौरान भी प्रदर्शनकारी युवक को मारते रहे और युवक से हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने की मांग करते रहे.
'हमारे सैनिकों और देश का अपमान'
वहीं प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने बताया कि हम शांति से प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, लेकिन इस दौरान एक युवक आया है और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा. प्रदर्शनकारी ने कहा कि इस युवक ने हमारे सैनिकों और देश का अपमान किया जो कि हम किसी को भी बर्दाश्त नहीं है. यह भी उन गद्दारों की भाषा बोल रहा था. इसी की वजह से हम सभी ने इसे मारा है.