नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार शाम के समय दो अलग-अलग वारदात हुई. जहां एक तरफ एक तरफ एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक पत्रकार के घर में घुसकर बदमाशों ने पत्रकार और उनके परिवार के साथ मारपीट की. दोनों मामलों में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है जहां रविवार शाम 40 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक पर कई गोलियों से हमला किया गया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. यहां पर काफी आवाजाही रहती है, लेकिन उसके बावजूद बदमाश वारदात अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रांस हिंडन के डीसीपी शुभम पटेल के मुताबिक थाना टीला मोड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रिस्तल के पास एक घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. मौके पर आकर जांच मे यह पता चला कि प्रमोद नामक व्यक्ति उम्र लगभग 40 वर्ष पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है, जिससे उनकी मृत्यु हो गई है. फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के भेजवा दिया गया है. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज कर लिया गया है. परिजनो ने शक के आधार पर कुछ लोगों का नाम बताया है.
वहीं दूसरा मामला भी गाजियाबाद के साहिबाबाद का है. जहां पत्रकार नितिन कुमार के घर में घुसकर बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :हत्या के मामले में फरार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना