दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजपार्क : आपसी रंजिश के चलते युवक की डंडों व चाकुओं से हमला कर हत्या

दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में युवक की चाकू और डंडों से हमला कर हत्या कर दी. आपसी रंजिश के चलते हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया. राजपार्क थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी. साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही है.

young man murder by knife at mangolpuri in delhi
मंगोलपुरी में युवक की डंडों व चाकुओं से हमलाकर हत्या

By

Published : May 9, 2021, 3:36 PM IST

Updated : May 9, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी और लॉकडाउन में भी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना दिल्ली के बाहरी जिला अंतर्गत राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी S ब्लॉक की है, जहां शनिवार रात को पार्क में बैठे एक युवक की दर्जनभर हमलावरों ने डंडों और चाकुओं से हमलाकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सुमित उर्फ सुम्मी रूप के हुई है.

मंगोलपुरी में युवक की डंडों व चाकुओं से हमलाकर हत्या

चश्मदीद के अनुसार, मृतक युवक अपने घर के पास बने एक पार्क में बैठा था. तभी वहां अचानक से करीब दर्जनभर हमलावर हाथों में डंडे लेकर आये, जिन्हें देखकर पार्क में अफरा-तफरी मच गई. वहां बैठे लोगों ने सोचा कि लॉकडाउन के चलते पुलिस यहां आयी है. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते उन हमलवारों ने पार्क में बैठे एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद चाकू मारकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :नारकोटिक्स स्क्वॉड ने ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले 3 को पकड़ा

मृतक को उसके दोस्तों ने लहूलुहान हालात में पास के ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने बताया कि सुमित खाना खाकर घर के पास बने पार्क में टहलने आया था, जहां पर उसके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले कुछ लड़कों ने उस पर पार्क में डंडों और चाकूओं से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें :इंद्रपुरी में एंबुलेंस से मरीज ले जाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

मृतक के मामा का कहना है कि हमलवारों से मृतक सुमित की काफी समय पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी. शनिवार को दूसरे पक्ष ने सुमित की हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजपार्क थाना SHO अशोक कुमार अपनी टीम के साथ चंद मिनटों में ही मौके पर पहुंच गए और चश्मदीद समेत कई लोगों से पूछताछ की. वहीं क्राइम टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किये.

Last Updated : May 9, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details