नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र स्थित सीएनजी पंप पर हंगामा करने का मामला सामने आया है. जिसका CCTV फुटेज सामने आया है. यहां पहले सीएनजी भरवाने को लेकर हुए विवाद में कार सवार तीन युवकों ने दूसरी कार सवार एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. तस्वीरों में दिख रहा है कि मारपीट के कारण पीड़ित का सिर फट गया. घटना के वक्त काफी भीड़ जमा हो गई. अन्य लोग और सीएनजी पंप कर्मचारी चुपचाप खड़े तमाशा देखते नजर आ रहे हैं. काफी देर तक हंगामा होता रहा, लेकिन किसी ने मारपीट करने वाले आरोपियों का रोकने की कोशिश नहीं की. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी कार चालक बिना सीएनजी भरवाए ही मौके से फरार हो गए. ये मामला सोमवार का है. पुलिस की जांच में ये फुटेज सामने आया है.
पीड़ित नीरज भार्गव ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि " सोमवार की रात वह अपनी गाड़ी में सीएनजी भराने के लिए सेक्टर-51 स्थित सीएनजी पंप पर गया था. इस दौरान वह काफी देर तक सीएनजी भराने के लिए गाड़ियों की लाइन में लगा रहा. जब उसकी गाड़ी पंप पर जाने ही वाली थी, तभी पीछे से आई एक कार सवार तीन युवकों ने उसे पर पहले उनकी कार में सीएनजी भरवाने का दबाव बनाया. जिसको लेकर नीरज की उन तीनों कार सवार युवकों से कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई.
जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान कार सवार तीनों युवकों को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने नीरज को उसकी कार से निकालकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि मारपीट के कारण नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सिर फटने के कारण खून बहने लगा. मारपीट के दौरान वहां मौजूद अन्य लोग और पंप के कर्मचारी बस देखते रहे. किसी ने उनके बीच बीच-बचाव कराने का प्रयास नहीं किया.