नई दिल्ली: होली के दिन ड्राई डे होता है. इसके मद्देनजर शराब के शौकीन लोगों ने पहले से शराब की बोतलें खरीद कर रखना शुरू कर दिया है. वहीं भांग का नशा करने वाले भी अपने लिए भांग का इंतजाम करने में जुटे हैं. मंगलवार को गुरुग्राम के शुभम नाम के एक ग्राहक ने भांग की गोली सप्लाई करने के लिए जोमैटो में 14 बार ऑर्डर किया. हालांकि हर बार उसे यही जवाब मिला कि जोमैटो भांग की सप्लाई नहीं करता.
ये भी पढ़ें: Holi 2023 : होली-भाई दूज के लिए घर पर ही बनाएं हर दिल अजीज गुलाब जामुन
युवक की बार-बार की डिमांड से परेशान होकर जोमैटो ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि अगर किसी की शुभम से मुलाकात हो तो कृपया उसे बता दें कि हम लोग भांग की गोलियां सप्लाई नहीं करते हैं. ट्विटर में लिखा था कि शुभम अब तक 14 बार भांग की गोलियों की मांग कर चुका है. जोमैटो के इस ट्वीट को दिल्ली पुलिस ने भी हाथों-हाथ लिया और उसको रीट्वीट करते हुए लिखा कि अगर किसी की शुभम से मुलाकात हो तो उसे बता देना कि भांग खाकर गाड़ी न चलाए. दिल्ली पुलिस और जोमैटो के इन ट्वीट्स पर लोगों ने भी खूब चुटकी ली.
योगेंद्र नाथ झा नाम के एक यूजर ने भांग के खेतों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा मेरे बाग में भांग के पत्ते तो बहुत हैं लेकिन शुभम तुमसे ना हो पाएगा. वहीं, एक और यूजर ने लिखा सप्लाई करना शुरू कर दो, खूब डिमांड बढ़ जाएगी. एक अन्य यूजर ने लिखा छी...शुभम छी. वहीं शुभम नाम के यूजर ने जोमैटो को रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैंने तो ऐसा कोई डिमांड नहीं किया है.
वहीं, वही अंकुर नाम के एक शख्स ने कहा है कि कौन सी बड़ी बात है, दिल्ली पुलिस 100-200 लेकर मामला रफा-दफा हो जाएगा. रविकांत शर्मा नामक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि कोई भी गाड़ी खा के भांग ड्राइवर नहीं करेगा. सत्यम नाम के फॉलोअर्स ने लिखा है कि क्या शराब की तरह भांग को भी कोई मशीन डिटेक्ट कर लेती है. रितेश नाम के एक अन्य फॉलोअर्स में लिखा है कि क्या दिल्ली पुलिस के पास कोई ऐसी मशीन है जो भांग लेने वाले शख्स को चेक कर बता दे किसने भांग खाया या पिया है.