नई दिल्ली: स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. ट्वीट कर कहा कि जंग की ओट में वोट का खेल चल रहा है. हमारे जवानों की वीरता का इस्तेमाल करके जनता के भावनाओं से खेलकर पूरे देश का चुनाव हाइजैक करने की कोशिश की जा रही है.
जंग की ओट में वोट का चल रहा है खेल: योगेंद्र यादव - pakistan
योगेंद्र यादव ने अपने ट्वीट एक वीडियो का लिंक शेयर किया है. जिसमें वो कह रहे हैं कि पहले बूथ लूटे जाते थे, आज तो पूरा चुनाव लूटा जा रहा है.
साथ ही योगेंद्र यादव ने अपने ट्वीट एक वीडियो का लिंक शेयर किया है. जिसमें वो कह रहे हैं कि पहले बूथ लूटे जाते थे, आज तो पूरा चुनाव लूटा जा रहा है. मीडिया के जरिए हमारे जवानों की वीरता का इस्तेमाल करके जनता के भावनाओं से खेलकर पूरे देश का चुनाव हाइजैक करने की कोशिश की जा रही है. जंग की ओट में वोट का खेल चल रहा है.
वहीं अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पहले बूथ लूटे जाते थे, आज तो पूरा चुनाव नई EVM पद्धति से लूटा जा रहा है. E= इमोशन (जनता की) V= वीरता (जवानों की) M= मीडिया (किसका?). जंग की ओट में वोट का खेल चल रहा है.