नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में चल रही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. शनिवार को दिन भर बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली. हालांकि तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जो कि आने वाले दिनों में देखी जा सकती है. वहीं रविवार के लिए मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में सुबह 7:00 बजे का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर में फरीदाबाद में आठ डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में सात डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 10 डिग्री सेस्लियस तापमान दर्ज किया गया है.
आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. वहीं हवा में नमी का स्तर 92 प्रतिशत तक रहेगा और हवा छह किलोमीटर की रफ्तार से चलने का अनुमान है. इससे पहले शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. दिल्ली में पूरे सप्ताह सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. नौ जनवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
वहीं आज सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 345 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 288, गुरुग्राम में 145 ,गाजियाबाद में 292, ग्रेटर नोएडा में 319, नोएडा में एक्यूआई 296 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के अलीपुर में 343, शादीपुर में 368, एनएसआईटी द्वारका में 315, डीटीयू में 321, सिरी फोर्ट में 354, मंदिर मार्ग में 350, आरके पुरम में 360, पंजाबी बाग में 382, नॉर्थ कैंपस डीयू में 348, मथुरा मार्ग में 320, आईजीआई एयरपोर्ट में 308, जेएलएन स्टेडियम में 332, नेहरू नगर में 386, द्वारका सेक्टर 8 में 351 और पटपड़गंज में एक्यूआई 376 दर्ज किया गया.